नई विधानसभा का 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन: फाइनल टचिंग पूरी, मंत्रालय, संचालनालय और एसेंबली एक ही सर्कल में

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है। PWD (लोक निर्माण विभाग) ने भवन की फाइनल टचिंग पूरी कर ली है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 22, 2025 / 03:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा बिल्डिंग (Vidhan Sabha building) अब पूरी तरह से बनकर तैयार है। यह भवन नवा रायपुर में बनाया गया है। इसका उद्घाटन 1 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रजत जयंती (25 साल) के अवसर पर होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है। PWD (लोक निर्माण विभाग) ने भवन की फाइनल टचिंग पूरी कर ली है। उद्घाटन के बाद यहां नया विधानसभा सत्र भी शुरू किया जाएगा।

क्या है इस भवन की खासियत?

  • विधानसभा, मंत्रालय और संचालनालय तीनों एक ही सर्कल में बनाए गए हैं।

  • इससे प्रशासनिक कामकाज में तेजी और समन्वय बेहतर होगा।

  • भवन का डिजाइन आधुनिक है और इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

निर्माण की टाइमलाइन:

  • भूमि पूजन: 28 अगस्त 2020, कांग्रेस सरकार के समय हुआ।

  • नामकरण: कांग्रेस सरकार ने इसे मिनी माता विधानसभा भवन नाम देने का प्रस्ताव रखा था।

  • निर्माण पूरा: 2025 में भाजपा सरकार के दौरान कार्य पूरा हुआ।

  • समीक्षा: 2023 में भाजपा की सरकार बनने के बाद डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्य की समीक्षा की।

 खास बात:

इस विधानसभा भवन से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य है —
शुरुआत कांग्रेस ने की, पूरा भाजपा ने किया।
यानी यह भवन छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिपक्वता और विकास की सोच का प्रतीक बन गया है।

1 नवंबर को पीएम मोदी जिस भवन का उद्घाटन करेंगे, वह सिर्फ एक सरकारी इमारत नहीं, बल्कि नए छत्तीसगढ़ की पहचान बनने जा रही है। यह भवन आने वाले वर्षों में प्रदेश की राजनीति और प्रशासन का केंद्र रहेगा।