पुलिस ने फिर कसा ‘महादेव सट्टा एप’ के खिलाफ शिकंजा! कारोबारी के घर से 80 लाख बरामद
By : hashtagu, Last Updated : July 3, 2024 | 3:01 pm
जानकारी के अनुसार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग की टीम (Team of Anti Crime and Cyber Unit Durg) को छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपए कैश मिला है। बता दें कि दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था।
- इन आरोपियों से पुलिस को सूचना मिली कि खाइवालों के करोड़ों रुपए मुंबई में बैठे हवाला कारोबारी नीरू भाई के जरिए रायपुर और भिलाई भेजे जाते थे। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने मंगलवार रात 10.30 बजे करीब रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह स्थित नीरू भाई के ठिकाने पर छापेमारी की। रेड के दौरान पुलिस ने नीरू भाई के तीन से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर टीम को वहां से 80 लाख रुपए कैश मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस हवाला कारोबारी नीरू भाई की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही दुर्ग सो एक टीम मुंबई भेजेगी। अगर नीरू भाई गिरफ्तार हो जाता है तो पुलिस कई और नाम भी उजागर कर सकती है।
यह भी पढ़ें : खुशी से फूले नहीं समाए पुलिस परिवार के बच्चे! CM विष्णुदेव ने ‘मारिया भतपहरी’ को सौंपी बस की चाबी…VIDEO
यह भी पढ़ें : भू-स्वामियों को बड़ी राहत : फौती, नामांतरण-बटवारा, जैसे प्रकरणों के लिए गांवों में लगेंगे शिविर
यह भी पढ़ें : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा यूनिसेफ
यह भी पढ़ें : कथा वाचिका ‘जया किशोरी’ के प्रेरक व्याख्यान से युवाओं को मिलती है नई ऊर्जा- CM विष्णुदेव साय
यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ के जंगल में 1400 से अधिक जवानों की फौज घुसी! अभी तक 5 नक्सली ढेर