Political Story : भ्रष्टाचार पर विष्णुदेव सरकार आई Action मोड में! इसकी बड़ी सियासी वजह

By : hashtagu, Last Updated : February 8, 2024 | 6:26 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अभी तक जितने भी भ्रष्टाचार पूर्ववर्ती सरकार में हुए थे। उनकी हकीकत और जांच की पूरी हो चुकी है। या तो कुछ प्रकरणों की चल रही है। वहीं विधानसभा सत्र में जिस तरीके से भाजपा के विधायकों में मांग उठी है कि अब भ्रष्टाचार पर नजीर बनने लायक कार्रवाई की जाए। इसके बाद से अब विष्णुदेव सरकार भ्रष्टाचार (Vishnudev government corruption) को लेकर पूरे एक्शन मोड (Action mode) में आ गई है।

सीएम विष्णुदेव की ओर एक्स पोस्ट कर पोस्टर वार भी चला है। इससे लगता है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से कांग्रेस को घेरने के लिए एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे बीजेपी उठाएगी। इन सबके बीच कोल परिवहन की स्वीकृति को आफलाइन से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही सीजी पीएससी को लेकर पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी सहित कई कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर भी EOW और एसीबी में किया गया है। इसके साथ ही आज सदन में जिस तरह से महादेव सट्टा एप के प्रकरण में बीजेपी विधायकों ने अपने ही डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा को घेरा। इससे लगता है कि बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्योंकि बीजेपी के ही विधायक राजेश मूणत ने तो सदन में बहस-बहस करते यह भी कह दिया कि उनको बचाने की मत सोचिए। क्योंकि इस मुद्दे के लेकर चुनाव में गए थे। यानी साफ संकेत है कि किसी भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

इसके अलावा आज सीएमओ पोस्ट पर भी सीएम का ट्विट चल रहा है। जो इस प्रकार है, विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कोल परिवहन में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था एवं सुशासन को ध्यान में रखकर खनिज विभाग द्वारा 15 जुलाई 2020 को जारी परिपत्र एवं इसके अनुक्रम में जारी अन्य सभी अनुषंगी निर्देशों को निरस्त करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें :  CG-BJP का वार! भरत वर्मा ने कहा-‘कांग्रेस डूबता जहाज’, सारे सवार धीरे-धीरे भाग रहे!