रायपुर। आज नवा रायपुर में आयोजित राजीव मितान क्लब सम्मेलन (Rajeev Mitan Club Conference) में राहुल गांधी शामिल हुए। जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और इसके साथ ही आदिवासियों के मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए। सरकार ने बिजली बिल हाफ किया, कर्ज माफ किया। बीजेपी और PM मोदी 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को बताना चाहिए, कि वे अडानी पर जांच क्यों नहीं करते। कांग्रेस सरकार झूठे वादे नहीं करती। पीएम मोदी ने कहा कि, काला धन वापस आएगा। लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है। इंटरनेशनल न्यूजपेपर कह रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैंने छत्तीसगढ़ के CM बघेल जी से कहा था कि, हमारा फोकस छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ देश का सेंटर है, इस प्रदेश को लॉजिस्टिकल सेंटर बनाना है।
राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी सरकार, मणिपुर में नफरत फैला रही है। बीजेपी जहां भी नफरत फैलाएगी, कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर प्यार बांटेंगे और जोड़ने का काम करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा से भी हमने जोड़ने का काम किया। यात्रा का मैसेज था कि, सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं। हमें सबके साथ जुड़कर इज्जत से रहना है।
वहीं दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश के युवा राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर काम करना चाहते हैं। साथ ही युवाओं के साथ मिलकर कांग्रेस फिर 75 से ज्यादा सीट जीतेगी। कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले युवा मितान क्लब के साथियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही नए शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र राहुल गांधी ने अपने हाथों से दिया।
यह भी पढ़ें : ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं : नीतीश कुमार
यह भी पढ़ें : युवा मितान सम्मेलन : राहुल गांधी गरजे! BJP पर ‘निशाना और युवाओं को राजनीति’ में आने का आह्वान…. LIVE