भाेर में बारिश और सुबह रिमझिम-रिमझिम ! गर्मी की टॉय-टॉय..फिस्स

By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2025 | 1:24 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम बदल गया है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत कई इलाकों में सुबह से गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे सुबह 7 से 10 बजे तक के लिए रायपुर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और राजनांदगांव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

इससे पहले 4 दिन पांचों संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी है। इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों इसका ज्यादा असर रहेगा। बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का तापमान 5 डिग्री तक कम है। बुधवार को 41.2 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी के कारण प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है।

अगले 2 दिन गरज चमक की स्थिति ज्यादा

मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कंटिभोटला के मुताबिक बस्तर और सरगुजा संभाग में बिजली गिरने के साथ और गरज चमक की संभावना है। ऐसी स्थिति अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में रहेगी, लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में इसका असर ज्यादा देखने रहेगा। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

रायपुर में सुबह से बादल छाए

रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। आज यहां गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा। यहां अधिकतम पारा 38.6 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा भी 26.5 डिग्री रहा। यह भी नॉर्मल टेम्प्रेचर से कम था।

यह भी पढ़ें : चारमीनार के पास भीषण आग से मची तबाही, 17 लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख