राजीव युवा मितान क्लब पर लगेगा ताला! 126 करोड़ रुपए की होगी ऑडिट 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में बना राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) भंग होगा। विधानसभा में इसकी घोषणा खेल मंत्री ने की

  • Written By:
  • Updated On - February 14, 2024 / 04:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में बना राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) भंग होगा। विधानसभा (Assembly) में इसकी घोषणा खेल मंत्री ने की। टंकराम वर्मा ने सदन में की घोषणा की कि, क्लब को दी गई 126 करोड़ रुपए की राशि का ऑडिट कराया जाएगा। क्लब के लिए कुल 132 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने मामला उठाया था ।

  • बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- ये योजना खाओ पियो योजना थी। विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्रकार, राजेश मूणत ने खर्च पर उठाए सवाल। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। बीजेपी विधायकों ने इस योजना को भंग करने की मांग को लेकर की नारेबाजी की। जिसके बाद मंत्री टंकाराम वर्मा ने अब तक हुए खर्च का ऑडिट कराने और युवा मितान क्लब को भंग करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर CM ने किया रवाना