राज्यपाल के अभिभाषण पर ‘रमन-कौशिक’ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 1, 2023 | 7:48 pm
छत्तीसगढ़। आज बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s address) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, जिस तरह से सरकार ने राज्यपाल से अभिभाषण पढ़वाया है। वह संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ कुठाराघात है। क्योंकि जिस राज्यपाल के खिलाफ सरकार हाईकोर्ट गई है। उससे कांग्रेस ने राज्यपाल के पद का अपमान किया है।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को उल्लेख किया। जिसे लेकर रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, अपने अंतिम बजट सत्र में भी भूपेश बघेल का झूठ उनका साथ नहीं छोड़ रहा है। नव मनोनित राज्यपाल माननीय श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन जी से इस सरकार ने वास्तविक स्थिति को छुपाकर अभिभाषण में असत्य वचन बुलवाए हैं। सदन में छःग की पीड़ा को छुपाकर सिर्फ झूठे आंकड़े प्रस्तुत हुए हैं।
अपने अंतिम बजट सत्र में भी दाऊ @bhupeshbaghel का झूठ उनका साथ नहीं छोड़ रहा है।
नव मनोनित @GovernorCG माननीय श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन जी से इस सरकार ने वास्तविक स्थिति को छुपाकर अभिभाषण में असत्य वचन बुलवाए हैं।
सदन में छःग की पीड़ा को छुपाकर सिर्फ झूठे आंकड़े प्रस्तुत हुए हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 1, 2023