डेस्क। राहुल गांधी और भूपेश (Rahul Gandhi and Bhupesh) के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, केंद्र में कई दशकों तक @INCIndiaसत्ता में थी तब कभी किसी दलित या आदिवासी समाज के व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का दायित्व प्राप्त नहीं हुआ। आज जब माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में देश समानता और अंत्योदय के पथ पर अग्रसर है तब कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है।
गौरतलब है, राहुल गांध ने आज अपने ट्विटर पर लिखा, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!। जिस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विट करते हुए लिखा, बिल्कुल ठीक कहा है. भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है. यह जग जाहिर है. विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था. फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता श्री नंद कुमार साय जी का अपमान किया। महामहिम आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक हैं वह देश की, देश के लिए यह गौरव का पल होगा। क्या प्रधानमंत्री जी ऐसा करने देंगे?। इसके बाद रमन सिंह ने भी ट्विट किया।
केंद्र में कई दशकों तक @INCIndia सत्ता में थी तब कभी किसी दलित या आदिवासी समाज के व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का दायित्व प्राप्त नहीं हुआ।
आज जब माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश समानता और अंत्योदय के पथ पर अग्रसर है तब कांग्रेसियों के पेट… https://t.co/ow466t4K5D
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 22, 2023
यह भी पढ़ें : राहुल के सुर में ‘भूपेश’ ने मिलाए सुर! कहा- BJP आदिवासियों का अपमान करती है