रमन का ‘twitter’ वार, बेबस हुई ‘छत्तीसगढ़’ की नारी!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 26, 2023 | 1:58 pm
छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने नारी शक्ति को लेकर भूपेश सरकार के शासन पर वार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, कहीं बीमारी का बोझ पड़ा, कहीं बुजुर्गों (elders) पर लाचारी है।
इस शासन में बेबस हुई #छत्तीसगढ़_की_नारी है। दाऊ @bhupeshbaghelके घोषणा पत्र में अधूरे वादों को वजह से हमारी माताओं-बहनों को शासन से कोई उम्मीद नहीं बची है। नारी शक्ति को निराश्रित करने के लिए कांग्रेसी सरकार ही जिम्मेदार है। इसके साथ ही उन्होंने एक विडियो भी जारी किया है।
कहीं बीमारी का बोझ पड़ा, कहीं बुजुर्गों पर लाचारी है
इस शासन में बेबस हुई #छत्तीसगढ़_की_नारी है।दाऊ @bhupeshbaghel के घोषणा पत्र में अधूरे वादों को वजह से हमारी माताओं-बहनों को शासन से कोई उम्मीद नहीं बची है।
नारीशक्ति को निराश्रित करने के लिए कांग्रेसी सरकार ही जिम्मेदार है। pic.twitter.com/wJpJSDtSGp
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 26, 2023