रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू (MLA Ranjana Sahu) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि क्या खुज्जी विधायक छन्नी साहू (Khujji MLA Channi Sahu) को कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ विधानसभा में सवाल उठाने की सजा देते हुए उनकी टिकट काटी है। उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाओगे तो वीवीपेट से अडानी निकलेगा जैसे नारे लगाने वाले जवाब दें कि 5 साल में अडानी को दी गई एक भी अनुमति रद्द क्यों नहीं की और विधानसभा में वनमंत्री से परसा पर सवाल करने वाली महिला विधायक का टिकट क्या अडानी का विरोध करने पर काटा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से इंकार करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अडानी के आभारी बनते हैं तब भूपेश बघेल का अडानी विरोध कहां विलुप्त हो जाता है? जब गहलोत अडानी को कोयला खनन की अनुमति भूपेश बघेल से दिला देते हैं तब इस विरोध के मायने क्यों बदल जाते हैं। जब टीएस सिंहदेव पेड़ कटने से बचाने गोली लाठी खाने के ऐलान के बाद उप मुख्यमंत्री की कुर्सी लेकर खामोश हो जाते हैं, तब यह अडानी विरोध क्यों अनुराग में बदल जाता है। राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक सारे कांग्रेसियों के डीएनए में दोहरा चरित्र कूट कूट कर भरा हुआ है। इसलिए ये एक तरफ अडानी अडानी का शोर मचाते हैं और दूसरी तरफ इनका असल चरित्र टिकट वितरण में सामने आ जाता है।
यह भी पढ़ें : भूपेश के बयान पर ‘चंदेल’ का पलटवार! कहा-BJP की बजाय ‘दर्पण’ में अपना चेहरा देखें
यह भी पढ़ें : विमल चोपड़ा बोले, अपनी नाकामी छुपाने ‘भूपेश’ ने बनाया 19 ‘विधायकों’ को बलि का बकरा!