रायपुर। बाल आश्रम (Bal Ashram) में नाबालिक लड़की से जेल में बन्द एक दुष्कर्म के आरोपी का डीएनए (DNA) मैच नहीं हुआ है। जबकि दूसरे आरोपी आदित्य खांडे का डीएन जांच में मैच हो गया है।
इसकी पुष्टि एएसपी ग्रामीण ने की है। उन्होंने बताया की जेल में बन्द आरोपी अंजनी शुक्ला का डीएनए (DNA) मैच नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। अंत आखिरकार आदित्य खांडे को बिलासपुर में पुलिस ने धर दबोचा था। जहां इसका डीएनए (DNA) टेस्ट कराया गया। जिसमें इसका डीएन मैच कर गया है।
राष्ट्रीय बाल आयोग के तलब करने पर हरकत में आया था विभाग
इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने थी। लेकिन जब राष्ट्रीय बाल आयोग ने पत्र लिखकर कारवाई करने के आदेश दिए तब मामले की जांच शुरू हुई थी। तब तक नाबालिक 6 माह की गर्भवती हो चुकी थी। लेकिन अभी तक बाल आश्रम संचालित करने वाली संस्था और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।
READ MORE: Rahul Gandhi: BJP दफ्तर से गुजरते हुए राहुल ने दी फ्लाइंग किस