जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन : जब सुरक्षा बल ने उतारा दिया हेलीकॉप्टर, VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : February 11, 2025 | 4:27 pm

छत्तीसगढ़। रेस्क्यू के लिए जंगल के बीच उतारा हेलीकॉप्टर : मुठभेड़ स्थल से जवानों का वीडियो(Video of soldiers from the encounter site) आया सामने, छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क में मुठभेड़ के दौरान एयर रेस्क्यू का एक्सक्लूसिव (Air rescue exclusive during encounter)वीडियो सामने आया है। यहां पर जवान अपने साथियों को एयरलिफ्ट करते नजर आ रहे हैं।

 छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया वहां पर अपने साथियों के रेस्क्यू के लिए कैसे जंगल के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया। जवान घायलों का रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं एक और वीडियो क्लिप में जवान मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो में मुठभेड़ स्थल से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं।