85 दिन में 133 नक्सली मारने प्रतिदिन का संकल्प’: गृहमंत्री विजय शर्मा ने की अपील मुख्यधारा में समय रहते आ जाएं नक्सली

By : madhukar dubey, Last Updated : March 29, 2025 | 7:35 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ (Sukma Naxalite encounter)में मारे गये 17 नक्सलियों (17 Naxalites)के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से एक दिन पहले एक बार फिर नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि नक्सली मुख्यधारा में शामिल होने के लिये सरेंडर करें। ऐसा नहीं करने पर वो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहे। उन्होंने कहा कि 85 दिन में 133 नक्सली मारने का प्रतिदिन का संकल्प है। इस एनकाउंटर में कुल दो जवान घायल हुए हैं और दोनों खतरे से बाहर है।

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने जवानों की भुजाओं के बल पर सुकमा में बड़ी सफलता मिली है। 17 नक्सलियों को मारने में सफलता मिली है। सभी के शव बरामद कर लिये गये हैं। मौके से भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर हथियार समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2700 से 2800 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। राज्य सरकार नक्सलियों के पुर्नवास नीति के तहत राज्य पूरा-पूरा सहयोग करेगी। उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिये हर संभव कार्य करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सलियों में मुक्त करने का संकल्प है। सीएम साय के कुशल मार्गदर्शन के बल पर लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा रहा है। सरकार को विश्वास है कि तय समय से पहले सशस्त्र नक्सलियों का अंत हो जायेगा। बस्तर के अबुझमाड़ समेत सभी घोर नक्सली एरिया में लगातार कार्रवाई की जा रही है। सरकार मौलिक सुविधाएं देने के लिए तैयार है। सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी गलत : दिग्विजय सिंह