छत्तीसगढ़ में पायलट की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ रैली, संगठन में बदलाव के संकेत
By : dineshakula, Last Updated : September 8, 2025 | 11:17 pm
Sachin Pilot Rally: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट 9 सितंबर को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बिलासपुर के मुंगेली नाका मैदान में होने वाली ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ रैली में शिरकत करेंगे। यह रैली कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।
पायलट का कार्यक्रम पहले से तय है। वे मंगलवार सुबह 6:55 बजे दिल्ली से फ्लाइट (6E-2062) से रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए निकलेंगे और दोपहर 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद शाम को रायपुर लौटेंगे और फिर रात 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2798) से दिल्ली रवाना होंगे।
संगठन में बदलाव के संकेत, ब्लॉक प्रभारियों की हो सकती है नियुक्ति
सूत्रों के अनुसार, पायलट रैली के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है। यह कदम आगामी चुनावों की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
राजनीतिक घमासान भी गर्म
कार्यक्रम में पायलट के साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य बड़े नेता मंच साझा करेंगे। लेकिन अंदरूनी कलह भी सामने आ रही है। खासकर महंत के “चमचे” वाले बयान को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कई नेता इस मसले को पायलट के सामने उठाने की तैयारी में हैं।
भारी भीड़ की तैयारी, बीजेपी पर तीखा हमला
कांग्रेस का दावा है कि इस आंदोलन में 25,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने “सीरियल किलर” की तरह वोट चोरी कर सरकार बनाई है। कांग्रेस जल्द सबूतों के साथ इसका पर्दाफाश करेगी।




