भक्ति में डूबा साय मंत्रिमंडल, सीएम विष्णुदेव ने गाया भजन

By : hashtagu, Last Updated : February 13, 2025 | 7:43 pm

    ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे’

रायपुर । सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Say)सहित प्रयागराज एयरपोर्ट से बस द्वारा सभी मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान बस में सीएम साय समेत सभी ने ‘राम आएंगे’ भजन गाया(Sang the hymn ‘Ram Aayenge’)। जिसका वीडियो सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज की पावन धरा पर पहुंचे हैं। महाकुंभ पर्व में संगम में स्नान करने के लिए वे यहां पहुंचे हैं।

महाकुंभ में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे।