एक ‘फूल’ से सचिवों ने दी CM को नववर्ष की बधाई! विष्णुदेव के ‘अपील’ का असर…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : January 1, 2024 | 8:30 pm

- मुख्यमंत्री से भेंटकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव, अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, सचिव अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन ने सौजन्य मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं (Happy New Year) दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभाग प्रमुख, मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों ‘CM विष्णुदेव’ बोले, मुझे एक ही ‘पुष्प’ भेंट करें!
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव बोले, ‘मिशन मोड’ में काम करें अफसर! सालभर की ‘प्लानिंग’ बनाएं