रनिंग करते वक्त SI अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
By : hashtagu, Last Updated : March 7, 2025 | 4:00 pm

रायपुर/राजधानी रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी (Sub Inspector Candidate)की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई । रनिंग के दौरान SI अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही ने दम तोड़ दिया ,मृतक का नाम राजेश कोसरिया (29) है, जो महासमुंद का रहने वाला था। कुछ दिनों पहले ही राजेश ने चन्दखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग(Training at Police Training Academy located at Chandkhuri) की शुरुआत की थी।
आज शुक्रवार सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ देर दौड़ने के बाद ही राजेश की तबीयत खराब हो गई थी। राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को सीएम साय के हाथों नियुक्ति पत्र देने की सूची में शामिल था। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस घटना की सही वजह पता लगाई जाए।
भाई ने फिजिकल टेस्ट पर उठाए सवाल
दौड़ने के दौरान जमीन पर गिरने के बाद राजेश को सबसे पहले चंदखुरी के पास कौशल्या अस्पताल लेकर गए थे। जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश के भाई ने पीटीएस चंदखुरी में अव्यवस्था और एसआई भर्ती की फिजिकल टेस्ट पर सवाल उठाए हैं। उसके मुताबिक फिजिकल टेस्ट सही तरीके से होता तो पहले ही हार्ट डिजीज का पता चल जाता।
राजेश के भाई का यह भी आरोप है कि पीटीएस चंदखुरी में अगर अस्पताल होता तो हादसे के बाद उसे तत्काल वहीं इलाज मिल जाता, जिससे उसकी जान बच सकती थी। ट्रेनिंग सेंटर शहर से काफी दूर है, राजेश को वहां से शहर के अस्पताल ले जाने में ही 1 घंटे लग गए।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है।उनका कहना है कि इस घटना की सही वजह सामने आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:विधानसभा में पीएम आवास पर ठनी रार, विजय शर्मा और भूपेश के बीच तीखी बहस