बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान (Anti-maoist campaign) के दौरान डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर टीम की वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया–मुतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 माओवादियों (14 Maoists) को पकड़ा गया ।
IED प्लांट करने की थी योजना..
माओवादियों से पूछताछ में बताया मार्ग में IED प्लांट करने के साथ 04 नग टिफीन बम, 02 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल, माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीड़िया–मुतवेंडी मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना थी। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का लौटना नामुमकिन, चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान : खड़गे