एसएसपी संतोष सिंह ने लिखा-परित्राणाय साधूनाम्, इनकी खैर नहीं
By : hashtagu, Last Updated : November 27, 2024 | 6:16 pm
अब दादागिरी और अपराध करने वालों की खैर नहीं
रायपुर। राजधानी के एसएसपी ढ्ढक्कस् संतोष सिंह ने संस्कृत (Capital’s SSP Santosh Singh said Sanskrit) में ट्वीट किया है । जिसमें आईपीएस ने लिखा, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्ज् (Paritranaya Sadhunam Vinashaya Cha Dushkritamj) सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत।
एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां, बदमाशों व अड्डेबाजी पर कार्यवाही, विजिबल पुलिसिंग और नशे के खिलाफ कार्यवाहियों पर जोर दिया जा रहा है। जिला रायपुर में माह फरवरी से अब तक आईपीसी/बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3 प्रतिशत की आंशिक कमी हुई है।
परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्।@RaipurPoliceCG . सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत। pic.twitter.com/j43818KAOp
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) November 26, 2024
पिछले साल चाकूबाजी की 171 की जगह 102 घटनाएं और हत्या के 54 की बजाय 58 घटनाएं हुई हैं। चाकूबाजी में 40 फीसदी की कमी, हत्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 फीसदी, बलात्कार में 8 फीसदी, चोरी में 9 और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी है। इस वर्ष माह फरवरी से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान के कारण एनडीपीएस व आबकारी के दर्ज प्रकरणों में तेजी के कारण कुल पंजीबद्ध अपराध में बढ़ोतरी परिलक्षित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या कांड में यू टर्न, प्रेम प्रसंग का खुलासा




