दुर्ग। (Vande Bharat Express Train) एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजों ने हमला बोल दिया। यह घटना दुर्ग से पॉवर हाउस स्टेशन (power house station) के बीच हुई। जहां अचानक पत्थरबाजी से सी-6 कोच के शीशे टूट गए। बहरहाल, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन इस घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अारपीएफ के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल सका है, किसने पत्थरबाजी की है। वैसे आरपीएफ इस घटना की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नागपुर से बिलासपुर से एक्सप्रेस छूटी। यह ट्रेन शाम ५.१७ मिनट पर दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। यहां से शाम ५.२३ मिनट पर वह छूटी। इसके बाद जैसे ही ट्रेन पावर हाउस स्टेशन पहुंची तो पता चला कि किसी ने ट्रेन के सी-६ बोगी की खिड़की पर पत्थर मारा है।
जिले में पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले १४ दिसंबर को भी वंदे भारत ट्रेन में पत्थर फेंकने से खिड़की का शीशा टूट गया था। आरपीएफ और जीआरपी पिछली घटना में पत्थरबाजी करने के आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। एक बार वंदे भारत ट्रेन को नुकसान पहुंचाकर असामाजिक तत्वों ने आरपीएफ और जीआरपी को चुनौती देने का काम किया है। आरपीएफ की पूर्णिमा राय ने बताया कि उन्होंने अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा १५४ के तहत अपराध कायम कर लिया है। इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है।