गुणवत्ताहीन शिक्षा पर सख्त : नप गए दो शिक्षकों और बाकी पर ये 2 शिक्षक निलंबित, बाकी पर ये कार्रवाई
By : madhukar dubey, Last Updated : February 1, 2025 | 8:11 pm
इसके अलावा प्रधान पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर के रूप शैक्षणिक व्यवस्था नहीं किया गया था. जिसके लिए शिक्षिका दीपा साहू एवं कविता साहू से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है. इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत और डीएमसी के.सी. नायक भी मौजूद थे।
इसके अलावा शिक्षा सचिव परदेशी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका और मालगांव के निरीक्षण में कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर में गुणवत्ताहीन शिक्षा एवं विषय के प्रति समझ स्तरहीन पाए गए छात्र-छात्राओं के अध्यापन में सुधार न होने के कारण संपूर्ण कक्षा के अधिगम स्तर में गिरावट होने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका के प्रधानपाठक ललित कुमार साहू और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालगांव के संकुल समन्वयक भूपेंद्र सिंह ठाकुर को पूर्ण रूप से जिम्मेदार पाए गए. इस पर उन्हें कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता के कारण शिक्षा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में ललित कुमार साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरायपाली, जिला महासमुंद तथा भूपेंद्र सिंह ठाकुर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड