खरगे के बयान पर CM ‘विष्णुदेव’ का तगड़ा सियासी मास्टर स्ट्रोक! कहा-कांग्रेस के वादे फर्जी
By : hashtagu, Last Updated : November 3, 2024 | 8:14 pm

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने सियासी मास्टर स्ट्रोक लगाया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक – लुभावन वादे फर्जी होते हैं।
- कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में भी कोई वादा पूरा नहीं कर जनता के साथ विश्वासघात किया था। जनता ने काठ की उस हांडी को दुबारा नहीं चढ़ने दिया। कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया।
कांग्रेस जहां भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है। विश्वास की हत्या करती है। जबकि भाजपा में ‘मोदी गारंटी’ का मतलब ही होता है गारंटी पूरी होने की गारंटी है।
- हमारी भाजपा सरकार ने मात्र 10 महीने में “मोदी की गारंटी” के अनेक प्रमुख वादों को पूरा किया है। हमने जो कहा, उससे अधिक करने की कोशिश हमेशा की है।
खड़गे जी ने कर्नाटक के संदर्भ में “उतना ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें” वाला बयान देकर कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। खड़गे जी ने कांग्रेस की ठगी को स्वीकार कर वस्तुस्थिति से देशवासियों को अवगत कराया है।
खड़गे जी को अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए परिवार विशेष का मोहरा बनने से अब इनकार कर देना चाहिये।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक सरकार के चुनावी वादे पर कहा कि ऐसे वादे मत किया करो जिसे पूरा करने का बजट ही ना हो, जो वादे किए हैं उसे पूरा करने के बजाय वादे रद्द कर रहे, कांग्रेस अध्यक्ष का यह कहना बताता है कि कांग्रेस बिना कुछ जाने समझे चुनावी वादे करती है जिसे वह पूरा नहीं कर सकती
झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक – लुभावन वादे फर्जी होते हैं।
कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 2, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक सरकार के चुनावी वादे पर कहा कि ऐसे वादे मत किया करो जिसे पूरा करने का बजट ही ना हो, जो वादे किए हैं उसे पूरा करने के बजाय वादे रद्द कर रहे, कांग्रेस अध्यक्ष का यह कहना बताता है कि कांग्रेस बिना कुछ जाने समझे चुनावी वादे… pic.twitter.com/iHX0ATL6pO
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 2, 2024
यह भी पढ़ें : हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, ताज फलकनुमा पैलेस में करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग
यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भाजपा प्रत्याशी सोनी को दिए ये आशीर्वाद
यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- जिनका राम से कोई काम नहीं, उन्हें राम के काम से क्या काम…