बाघ के आतंक से थर्राया ‘सूरजपुर’, एक ग्रामीण को मार डाला, देखें VIDEO

सूरजपुर जिला (Surajpur District) बाघ के आतंक से थर्रा गया है। जंगल से गांव में घुसे बाघ ने ग्रामीणों पर हमला (tiger attack on villagers) बोल दिया।

  • Written By:
  • Updated On - March 27, 2023 / 05:00 PM IST

छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिला (Surajpur District) बाघ के आतंक से थर्रा गया है। जंगल से गांव में घुसे बाघ ने ग्रामीणों पर हमला (tiger attack on villagers) बोल दिया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 2 ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन में खौफ का माहौल है। वैसे वन विभाग का अमला बाघ को पकड़ने के लिए पहुंच चुका है। वहीं ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।

जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह कालामांजन के 3 ग्रामीण जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे। तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ से संघर्ष होने पर समयलाल नामक ग्रामीण युवक कि मौत हो गई। जबकि दो ग्रामीण लहूलुहान होकर जख्मी हो गए है। संघर्ष होने पर बाघ की जख्मी होने की संभावना है। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

(इनपुट) भोजेंद्र वर्मा