रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 3 अगस्त को स्वर्णप्राशन! 16 साल के बच्चों को ले जाएं आयुर्वेद महाविद्यालय

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 3 अगस्त को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।

  • Written By:
  • Updated On - August 2, 2024 / 03:04 PM IST

रायपुर. 2 अगस्त 2024। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 3 अगस्त (Swarnprashan on 3rd August) को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय (Government Ayurveda College Hospital Raipur) में बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। चिकित्सालय के कौमारभृत्य बाल रोग विभाग में सवेरे नौ बजे से दोपहर दो बजे तक इसका सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।

  • शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन का आयोजन किया जाता है। स्वर्णप्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है। इस साल 3 अगस्त के साथ ही अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 30 अगस्त, 26 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 20 नवम्बर और 18 दिसम्बर को भी स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने पर जोर-उद्योग मंत्री देवांगन