तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नम हुईं आंखें! CM  साय व डिप्टी सीएम साव भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) आज बेमेतरा नयापारा में तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

  • Written By:
  • Updated On - August 9, 2024 / 06:28 PM IST

मुख्यमंत्री साय बेमेतरा में तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए

  • शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस

रायपुर, 09 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) आज बेमेतरा नयापारा में तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तुषार साहू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि (Tribute to Tushar Sahu by offering flowers) दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हम सब दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं, इस कठिन समय में हम सब को धैर्य बनाए रखना है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तुषार साहू एक होनहार युवा थे। समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से उनकी भागीदारी रहती थी। किसी भी कार्य को वह हमेशा समर्पण और सेवा भाव से करते थे। उनकी कमी हम सब को खलेगी। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

  • श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और श्री तुषार साहू के करीबी सहयोगियों ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि तुषार साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के भांजे थे। विगत 4 अगस्त को उनकी कवर्धा ज़िले के बोडला स्थित रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें : आदिवासी समुदाय के अधिकार और विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध-विजय शर्मा

यह भी पढ़ें : बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया : कस्टम मिलिंग के अरोपी ‘रोशन चंद्रकार’ को जेल प्रहरी करा रहा था ऐश! देखिए अंधरेगर्दी का VIDEO