ओएचई में आई तकनीकी खराबी, 3-3 घंटे खड़ी रही हावड़ा-मुंबई

हावड़ा-मुंबई लाईन रूक गई है. इसके पीछे की वजह ओएचई केबल में तकनीकी खराबी का कटना बताया जा रहा है. इसके कारण डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में

  • Written By:
  • Publish Date - December 28, 2024 / 04:44 PM IST

रायपुर। हावड़ा-मुंबई (Howrah-Mumbai)लाईन रूक गई है. इसके पीछे की वजह ओएचई केबल में तकनीकी खराबी (Technical fault in OHE cable)का कटना बताया जा रहा है. इसके कारण डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 3-3 घंटे से ट्रेनों के खड़े होने की जानकारी मिल रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दरभंगा एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस को डोंगरगढ़ में रोक दिया गया है. इसके अलावा नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनें भी डिटेन हो रही है.

रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि 28 दिसंबर को सूचना रेसुब गोंदिया को प्राप्त हुआ कि स््यस्-ष्ठ्यस् के मध्य ्यरू 958/27 एंव 957/21 में ट्रेन नं 22846 एंव का पेंटो ब्रोकन हुआ हैं.

सूचना के बाद गोंदिया आरपीएफ स्टॉफ टॉवर वैगन से घटनास्थल के लिये 9.15 बजे रवाना हो गए. हालांकि इसे कब सुधार लिया जाएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी रेलवे की तरफ से नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:  सौरभ शर्मा के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई, एटीएम और लेन-देन का हिसाब मिला