मदरसों को ‘केंद्र और राज्यांश’ की राशि भी बंद! भूपेश से ‘मिले’ बोर्ड के अध्यक्ष

By : madhukar dubey, Last Updated : August 31, 2023 | 9:55 pm

मुख्यमंत्री से मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय की बताई पीड़ा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)  से छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड (Chhattisgarh Madrasa Board) के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय परिसर में मुलाकात कर मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने लंबित मानदेय के संबंध में बताया है कि 6 वर्षों से केन्द्र सरकार से मदरसा शिक्षकों के 60 प्रतिशत केंद्रांश शिक्षक मानदेय की राशि नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार की 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि भी मदरसों को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण मदरसा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है।

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने 6 वर्षों से लंबित मदरसा शिक्षकों के 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर तौहीद खान, इस्माईल अहमद एवं पाशी अली उपस्थित थे।

1693492138 17a70162190347e7c3e9 (1)

मदरसों को ‘केंद्र और राज्यांश’ की राशि भी बंद! भूपेश से ‘मिले’ बोर्ड के अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : भूपेश की कलाई पर सजी ‘गोबर’ और धान से बनी राखी