बजट आम लोगों की उम्मीदों को करेगा पूरा, मध्यम वर्ग को मिलेगा लाभ : रमन सिंह

By : madhukar dubey, Last Updated : February 1, 2025 | 6:30 pm

रायपुर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह(Chhattisgarh Assembly Speaker Raman Singh) ने इसे “समावेशी बजट” (“Inclusive Budget”)करार देते हुए समाज के सभी वर्ग के लिए लाभकारी बताया।

रमन सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। मध्यम वर्ग के लोगों को इससे लाभ मिलने वाला है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर में छूट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। कई दवाओं को आयात शुल्क से मुक्त करके सरकार ने बड़ी राहत दी है। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में तमाम बड़े ऐलान किए हैं। कुल मिलाकर सरकार ने समावेशी बजट पेश किया है, जिसमें सभी वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इसे “समावेशी बजट” करार दिया है। उन्होंने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस तरह का बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही प्रस्तुत कर सकती है। इस बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। अब 12 लाख तक के इनकम में भी कोई टैक्स देना नहीं पड़ेगा। इसे मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा लाभ होगा। इससे प्रदेश और देश का आर्थिक बेहतरी होगी।”

निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा करते हुए कहा कि 75 हजार रुपये की मानक कटौती को शामिल करते हुए अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कलेक्टरों को दिए दिशा निर्देश