रायपुर, 4/8/2024 छत्तीसगढ़ में आज हरेली तिहार धूमधाम (Hareli Tihar pomp and show) से मनाई गई। ग्रामीण अंचलों में लोगों ने सुबह से ही गौवंशों और कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर हरेली पर्व मनाया। आज मुख्यमंत्री निवास में भी हरेली तिहार की धूम रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों, आम जनता के साथ सपरिवार यह त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाया।
हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया गया हैशटैग अभियान #सुशासन_की_हरेली आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पूरे दिन टॉप ट्रेंड (Top trends all day on x) पर रहा। छत्तीसगढ़ से लेकर अन्य राज्य के गणमान्य लोगों सहित आम जनता ने इस अभियान से जुड़कर हरेली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जमकर अपने फोटो-वीडियो पोस्ट किये।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ शासन ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #सुशासन_की_हरेली अभियान चलाया। जिसको आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला और जमकर फोटो-वीडियो पोस्ट किये।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्र भारत का ‘क्रांतिकारी’ निर्णय है तीन नए कानूनों पर अमल–अरुण साव