छतीसगढ़। (skywalk) स्काईवॉक को लेकर अब राजनीति में महापौर एजाज ढेबर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP) पर सवाल दागे। पूछा कि आखिर कैसे 44 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को 77 करोड़ रुपए का बना दिया गया। इसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इसकी जांच सीबीआई और ईओडब्ल्यू करानी चाहिए।
ढेबर ने कहा कि स्काईवॉक रमन सरकार के दौरान बना है। इसमें २८ करोड़ से ज्यादा का भुगतान सरकार जाने के पहले ही कर दिया गया। जबकि यह जनता के किसी काम का नही रहा, कोई लाभ भी नही हो रहा। बल्कि आप स्काईवाक से गुजरेंगे तो एयर वेंटीलेशन के हिसाब से जनता के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है। भाजपा कहती है कि हमारी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को क्यों रोका. हम कहते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगाई और ४५ करोड़ से ज्यादा सरकारी खजाने के बचा लिए।
१५ दिन में इसका टेण्डर कैसे हो गया क्योंकि यह स्काईवॉक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के आसपास रहने वाले कृपापात्रों को उपकृत करने के लिए बनाया जा रहा था. उन्होंने मोदी सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि सिर्फ अदानी अम्बानी को ठेके दिए जा रहे हैं। मेरी मांग है कि इस स्काईवॉक घोटाला की जाच सीबीआई से कराई जाए। ताकि जनता का पैसा डाकरने वाले भ्रष्ट लोगों को सजा मिल सके।