जिस एमपी के सिपाही के यहां मिले थे 54 किलो सोना, उसके तार रायपुर से जुड़े
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 6:56 pm
रायपुर। परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा (Constable Saurabh Sharma)के घर से मिली अकूत संपत्ति और कार से मिले 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी मामले (54 kg gold and Rs 10 crore cash cases found in huge property and car)में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब सौरभ शर्मा का रायपुर कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा का भाई राजधानी रायपुर में नौकरी करता है। सरकार के एक बड़े विभाग में अकाउंट ऑफिसर के पद पदस्थ हंै। बताया जा रहा है कि वह जांच के दायरे में आएगा। जल्द ही जांच एंजेसिंया रायपुर में जांच के लिए पहुंच सकती है।
बता दें कि सौरभ शर्मा के घर से मिली अकूत संपत्ति के मामले की जांच के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा की पत्नी, मां, साली और दो जिगरी दोस्तों चेतन सिंह गौड़ व शरद जयसवाल को नोटिस जारी किया है। सौरभ ने इस सभी के नाम पर बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। वहीं अब विदेश मंत्रालय के जरिए सौरभ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है।
बता दें कि लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से अब तक 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की है। वह भोपाल के शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी खोलने वाला था। इसमें चेतन सिंह गौर भी साझेदार है। चेतन के नाम से रजिस्टर्ड कार में ही आयकर विभाग को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद मिला था।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों और कोबरा बटालियन के बीच मुठभेड़