नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने ऐसे फेल की प्लानिंग

By : madhukar dubey, Last Updated : January 22, 2025 | 6:42 pm

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश(Security forces caught hold of a big conspiracy of Naxalites) को नाकाम किया है। जहां सर्चिंग के दौरान जवानों ने 5- 5 किलोग्राम के 8 बरामद(Soldiers recovered 8 of 5 kg each) किया है। नक्सलियों ने मुतवेंडी से पीडिय़ा जाने वाले मार्ग पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए थे। गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए थे।

सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया

उल्लेखनीय है कि, गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। सुबह 5 बजे नक्सलियों के शवों को रायपुर लाया गया। इनमें 6 महिलाओं के और 8 पुरुष नक्सलियों के शव शामिल हैं। 22 डॉक्टर शवों का पोस्टमार्टम करेंगे। जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मंगलवार रात में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई। पूरी रात गरियाबंद डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह से ही इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

ओडिशा के नुआपड़ा के करीब 75 जवान थे शामिल

गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में ओडिशा के नुआपड़ा स्ह्रत्र के करीब 75 जवान ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में 01 स्ह्रत्र जवान घायल हुआ है जिसका इलाज नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में चल रहा है। सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सभी स्ह्रत्र टीम सकुशल नुआपाड़ा पहुंची। स्ह्रत्र की टीम किसी भी नक्सली की बॉडी ओडिशा नहीं लेकर गई।

यह भी पढ़े: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : हत्यारे को नहीं मिली जमानत