पूर्व मंत्री ‘अमरजीत भगत’ के बयान से कांग्रेस में खलबली ! कहा-हार के लिए आलाकमान जिम्मेदार

By : hashtagu, Last Updated : February 16, 2025 | 11:52 pm

आलाकमान ने सरगुजा के आदिवासी नेताओं की उपेक्षा

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat) अपने ही पार्टी के नेताओं से नाराज क्यों चल रहे हैं? अपने बयानों में लगातार अमरजीत भगत शीर्ष नेताओं को टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा बयान निकाय चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सामने आया है। जहां एक तरफ उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं (Top leaders of Congress) में सामंजस्य की कमी को हार का कारण बताया है तो दूसरी ओर कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताने वाला बयान दे दिया है।

  • उन्होंने चर्चा में कहा है कि जनता का जनादेश तो स्वीकार करना ही पड़ेगा लेकिन हार के कई कारण है जिसमें कांग्रेस के नेताओं में आपसी सामंजय्स की कमी शामिल है. सीनियर नेता सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित रह गए, यदि सामूहिक नेतृत्व में प्रदेशभर में प्रचार किया जाता, तो चुनाव के परिणाम ऐसे नहीं होते। शीर्ष नेतृत्व में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मंत्रियों का जिक्र किया है। अमरजीत भगत का कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी है तो अकेले उसे सूली पर चढ़ा दिया जाए ये सही नहीं है। हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की है।

अमरजीत भगत ने अपने ही पार्टी पर आदिवासियों को नजरअंदाज करने का बड़ा आरोप लगाया है. टीएस सिंहदेव के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का वो फिर विरोध करते हुए नजऱ आए है। उन्होंने कहा कि उधर बीजेपी ने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया है। इधर एक आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की तैयारी है, इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा कह कर उन्होंने एक बार फिर आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की ओर इशारा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ बस्तर के आदिवासियों पर ध्यान होता है. सरगुजा के आदिवासियों की पूछ-परख नहीं है, सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी कही नहीं दिखते. पार्टी को सरगुजा के आदिवासियों पर देना चाहिए ध्यान।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में स्वयं को कहा पाने वाले सवाल का जवाब अमरजीत भगत ने आइडियोलॉजी सेट करने वाले नेताओं पर निर्भर होने की बात कही है कि वो भगत को कहा सेट करते हैं. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि वे सरगुजा के वरिष्ठ आदिवासी नेता है लेकिन उनको चुनाव समिति में शामिल नहीं किया गया। यदि शामिल किया गया होता तो चिरमिरी और अंबिकापुर के परिणाम कुछ और होते। अपने बयानों के सहारे भगत ने आज कांग्रेस में बिखराव की स्थिति की चर्चा पर मुहर लगा दी है। अमरजीत भगत ने सरगुजा के आदिवासियों को नजरअंदाज करने की बात कह कर खुद को आदिवासी हितैषी बताने वाली कांग्रेस पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी: भारत बहुत आगे है, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला एकतरफा होगा : हरभजन