छत्तीसगढ़ में राजत पाटीदार के पुराने नंबर को लेकर बवाल, पुलिस बुलानी पड़ी; कोहली और डिविलियर्स भी फंसे: रिपोर्ट
By : dineshakula, Last Updated : August 10, 2025 | 11:41 am
By : dineshakula, Last Updated : August 10, 2025 | 11:41 am
रायपुर/बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी के कप्तान राजत पाटीदार (Rajat Patidar) को छत्तीसगढ़ के दो युवकों के कारण अपने पुराने मोबाइल नंबर को वापस पाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। यह मामला तब सामने आया जब उनका पुराना नंबर गरियाबंद जिले के एक लड़के मनीष के पास पहुंच गया, और उस नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के कॉल आने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाटीदार का पुराना नंबर 90 दिनों से इनएक्टिव था, जिसे टेलीकॉम कंपनी ने बंद कर नया यूज़र मनीष को जारी कर दिया। जब मनीष और उसका दोस्त खेमराज नंबर इस्तेमाल करने लगे, तो उन्हें व्हाट्सऐप पर पाटीदार की फोटो दिखी। कुछ ही समय में उन्हें कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे, जिससे वे चौंक गए।
पाटीदार ने जब खुद संपर्क किया और नंबर वापस मांगा, तो युवकों ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया और मज़ाक में जवाब दिया, “और हम एमएस धोनी हैं।” इसके बाद पाटीदार ने पुलिस भेजने की बात कही, और कुछ ही मिनटों में स्थानीय पुलिस मनीष के घर पहुंच गई।
स्थिति की गंभीरता को समझकर मनीष और खेमराज ने पूरा सहयोग किया और सिम कार्ड वापस कर दिया।
बाद में खेमराज ने चैनल से बातचीत में कहा, “कोहली का कॉल आया, इससे बड़ी बात क्या होगी। मेरी जिंदगी का सपना पूरा हो गया।”