परामर्श केंद्र में ही समझाईश के दौरान दंपती ने इसलिए पी लिया जहर !

By : madhukar dubey, Last Updated : November 1, 2024 | 4:59 pm

  • पति ने पिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
  • कोरबा। जिले के रामपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए गए हुए थे. इस दौरान पति ने जहर का सेवन (Husband consumed poison) कर लिया और उसकी मौत हो गई. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

    • मिली जानकारी के अनुसार, 41 वर्षीय मृतक छतराम अपनी पत्नी के साथ काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था. दंपती के बीच चल रहे विवाद के कारण वे पिछले एक माह से अलग रह रहे थे. बुधवार को काउंसलिंग के दौरान छतराम शराब के नशे में था, जिसके चलते काउंसलिंग नहीं हो पाई. घर लौटते समय उसने जहर का सेवन कर लिया।

    घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छतराम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. छतराम मूलतः बाराद्वार निवासी था और खरमोरा के इंडस्ट्रियल एरिया में किराया के मकान पर रहता था।

    यह भी पढ़ें : श्रीराम के ननिहाल कौशल्या धाम में आज इस तरह मनेगी दीवाली, पुजारी ने बताए गूढ़ रहस्य