छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए
By : hashtagu, Last Updated : November 26, 2022 | 10:09 am
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के पोमरा जंगल में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल एंटी नक्सल अभियान पर निकली थी।
थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत पोमरा के जंगलों में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। जिसपर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज सुबह करीब 7.30 बजे पोमरा के जंगलों में पुलिस ने सर्चिंग आपरेशन चलाए। फिलहाल अभी सर्चिंग कार्यवाही जारी है। डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु बल की संयुक्त कार्यवाही से यह सफलता मिली है।
आईजी ने कहा, “गोलीबारी बंद होने के बाद, एक महिला सहित तीन माओवादियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए।” उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।