रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) लेंगे। इस बैठक में मोदी की गारंटी के अंतर्गत कई प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है। बैठक में महतारी वंदन योजना के साथ-साथ 3100 रुपये धान खरीदी की दर को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है । बता दें 5 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो जाएगा।
बता दें आज की बैठक में मंत्रिपरिषद बजट पर चर्चा करेंगे। आगामी सत्र में प्रदेश की सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी । इसके अलावा सरकार अपने पहले बजट पर चर्चा करेगी। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पर भी मंजूरी मिल सकती है। क्यूंकि इसके पहले भी तीन कैबिनेट बैठक में मोदी की गारंटी के अनतर्गत कई निर्णय लिए जा चुकें हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे महेंद्र छाबड़ा! हाईकोर्ट का आदेश