TS सिंहदेव बोले, स्मृति ईरानी को ‘राहुल गांधी’ बहुत पसंद हैं…!
By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2023 | 1:53 pm
टीएस सिंहदेव ने कहा कि मणिपुर की घटना और छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, गुजरात या राजस्थान जैसे देश के दूसरे किसी राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार या दुराचार हो रहा है, उसमें अंतर है। पूरे देश में बलात्कार की घटनाएं सामने आती है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। उसमें उत्तरप्रदेश भी शामिल है और उसमें छत्तीसगढ़ भी होगा लेकिन पीएम मोदी और स्मृति ईरानी ने जब छत्तीसगढ़ की बात की तब उत्तर प्रदेश की बात क्यों नहीं की। राजस्थान की बात तो की लेकिन गुजरात की बात क्यों नहीं की इसलिए ऐसा बयान राजनीति से प्रेरित नजर आते हैं।
दूसरी बात ये कि मणिपुर की स्थिति अलग इन कारणों से है क्योंकि उसका भौगोलिक स्थान ऐसे संवेदनशील स्थिति में है, जो म्यांमार के बॉर्डर में है। वहां मैं भी चुनावी जिम्मेदारियों के तहत जा चुका हूं। यहां मसला दो समुदायों के बीच संघर्ष का है और इसी संघर्ष की वजह से यहां बलात्कार की घटना हुई। ये घटना टारगेटेड किसी समुदाय विशेष के लिए थी। इसलिए यह न उत्तर प्रदेश न गुजरात न राजस्थान और न ही छत्तीसगढ़ के बलात्कार की घटना से किसी तरह से मेल खाता है।
स्मृति ईरानी ने संसद में क्या कहा था
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी? जिसपर केंद्रीय मंत्री भड़क गईं और उन्होंने जमकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मणिपुर हिंसा के तथ्य छिपा रही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल ने मणिपुर में आग लगा दी ।
यह भी पढ़ें : ‘रमन-सरोज पांडेय-लता उसेंडी’ बने BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष!