मूणत की अगुवाई में मेयर मीनल चौबे और जीते पार्षदों ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी, देखें, इनके आस्था की विहंगम दृश्य

By : madhukar dubey, Last Updated : February 19, 2025 | 8:35 pm

रायपुर। प्रचंड वोटों ने रायपुर नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल की। जहां भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को डेढ़ लाख से अधिक वोट मिले, वहीं भाजपा के 70 में से 60 प्रत्याशियों ने भारी जीत दर्ज की। रायपुर नगर निगम चुनाव की कमान संभालने वाले पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा की विजयी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे(BJP’s winning mayor candidate Meenal Choubey) और 40 से अधिक पार्षदों का जत्था प्रयागराज संगम में बुधवार को आस्था की डुबकी(dip of faith) लगाई। उनके स्नान करने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। 144 साल बाद महाकुंभ के पावन पुनीत संगम में उक्त सभी लोगों ने डुबकी लगाई।

नई पारी की शुरुआत से पहले उन्होंने गंगा मैया से आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक राजेश मूणत ने भी कुंभ स्नान किया और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।

बता दें कि नगर निगम रायपुर में ऐतिहासिक जनादेश मिलने के बाद मंगलवार को चार बसों में करीब 150 लोग महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। जिसमें महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत और 40 से ज्यादा नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद शामिल थे।

रायपुर नगर निगम में शपथ ग्रहण की तैयारियां

महाकुंभ की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों के बाद नगर निगम रायपुर में महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्डों के पार्षद शपथ लेंगे, जिसमें प्रदेश के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दिन सभापति का चुनाव होगा. बता दें कि रायपुर नगर निगम में 60 बीजेपी, 7 कांग्रेस, 3 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं।

 

U

U2

यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025: शांति, फिटनेस, सामुदायिक भावना और बस्तर की अछूती सुंदरता का उत्सव