रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Panchayati Raj Minister Giriraj Singh) शनिवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वो 13 से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवास (Chhattisgarh stay) पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्रीय योजनाओं का रिव्यू करेंगे।
रायपुर से दोपहर 2 बजे गिरिराज सिंह कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम 5.30 बजे केंद्रीय मंत्री एनटीपीसी अतिथि शाला कोरबा पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे से जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक लेंगे। केंद्रीय मंत्री रात कोरबा में ही बिताएंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 14 जनवरी को कोरबा में सुबह 10 बजे मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। इसके बाद कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा में सुबह 11 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। गिरिराज सिंह कोरबा जिले के विकासखंड कटघोरा के ग्राम रंजना में दोपहर 2.15 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री 15 जनवरी को कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’पीएम जन मन योजना’ के शुरुआत कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इसके बाद वो रायपुर आकर दिल्ली लौट जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अब लगातार केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना लगा रहेगा। गिरिराज सिंह भी प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर बात कर माहौल तैयार करेंगे।
यह भी पढ़ें : कुलदीप, अक्षर की टेस्ट में वापसी; जुरेल को भी 16 खिला़ड़ियों की टीम में मिली जगह