नई दिल्ली/बिलासपुर। भाजपा हाईकमान ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Union Minister of State Tokhan Sahu) को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें झारखंड के लातेहार और चतरा जिलों का प्रभारी नियुक्त (Appointed in-charge of Latehar and Chatra districts of Jharkhand) किया गया है, जहां वे दोनों जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
लातेहार जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं—लातेहार (विधानसभा क्षेत्र संख्या 74) और चंदवा (विधानसभा क्षेत्र संख्या 73)। लातेहार सीट पर जेएमएम का कब्जा है, जबकि चंदवा सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं, चतरा जिले में भी दो विधानसभा क्षेत्र हैं—चतरा (विधानसभा क्षेत्र संख्या 27) और सिमरिया (विधानसभा क्षेत्र संख्या 26)। चतरा सीट पर राजद का दबदबा है, जबकि सिमरिया सीट पर भाजपा के विधायक हैं।
यह भी पढ़ें : भूपेश का ‘काफिला रोकने’ जाने के मुद्दे के बहाने कांग्रेस का प्रदर्शन ! जानिए, पूरा मामला