Untold Story : ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘विष्णुदेव’ लाएंगे रामराज्य! बताए गूढ़ रहस्य

By : madhukar dubey, Last Updated : February 16, 2024 | 7:58 pm

  • मोदी की गारंटी पर विष्णुदेव साकार करेंगे रामराज्य की परिकल्पना
  • रायपुर। वार्षिकोत्सव और दानदाता सेवावर्ती कार्यकर्ता एकल कार्यक्रम हुआ। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) इस दौरान कहा कि पिछली सकरार ने 5 साल में प्रदेश में जो भ्रष्टाचार किया उसे रोकने का काम हमारी सरकार ने किया है। एक सुशासन और राम राज्य लाने का काम हम कर रहे हैं।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि एकल अभियान के लोगों ने शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाया है. विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एकल अभियान की ओर से मतदाता जागरण (Voter awareness)  का काम पूरे प्रदेश में किया गया है। एक-एक घर में लोगों से मिलकर बताया की किस तरह से राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. आप लोगों ने मतदाता जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक किया है। भाजपा को 54 सीट मिला है। 46 प्रतिशत से ज्यादा सीट प्रतिशत रहा है। इसमें एकल परिवार का भी बड़ा सहयोग है।

    भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम जो हमारे भाचा राम के हैं, 500 सालों के संघर्ष के बाद सौभाग्य से हमको मिला है। हम माता कौशल्या की धरती वाले हैं। जब भगवान राम प्रतिक्षित हुए तो हमने खुशियां मनाई। सबके सहयोग से यहां से 11 ट्रक सुगंधित चावल भेजा गया है. यहां से 100 से ज्यादा डॉक्टर गए हैं. हमारे 5 संस्थान चलाने वाले राशन भी भेजे गए हैं और भगवान राम के भक्तों को भोजन करवा रहे हैं।

    अलग-अलग तरीके से खुशियां मना रहे हैं। सबको हरी झड़ी दिखाकर हमको अवसर मिला है. पहली ट्रेन दुर्ग से गई और दूसरी ट्रेन रायपुर से गई है. एक गांव के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सीएम का दायित्व मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। उन्होंने वादा किया था यह सरकार बनने के बाद राम राज आएगा. आज मोदी की गारंटी जो पार्टी का संकल्प पत्र है, हमारी सरकार उनकी गारेंटी पूरी करने लग गई है।

    CM साय ने कहा कि आचार संहिता लगने के पहले किसानों के खाते में एकमुश्त राशि भेज देंगे। मार्च महीने से महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपये की दर से हर महीना एक हजार रुपये पैसा जाना शुरू हो जाएगा।

    बीमा योजना शुरू होगा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे, 5 साल में प्रदेश में भ्रष्ट सरकार के भ्रष्टाचार को रोकने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा, आज कितने लोग जेल के अंदर हैं, उनको बेल भी नहीं मिल रही है. एक सुशासन और राम राज्य लाने का काम हम कर रहे है।

    अच्छा गांव योजना को लेकर सीएम विष्णुदेव ने कहा, आपका अच्छा गांव योजना कल हमने विधानसभा में शुरू की है. बस्तर के 5 जिलों के लिए यह योजना शुरू की गई है। 14 पुलिस कैंप खुले हैं। जितने भी गांव उस कैंप के अंदर आएगी वहां लोगों को सुविधा मिलेगी. 14 हजार घरों में बिजली नहीं पहुंचा है, वहां बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगे।

    यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राजिम कुम्भ कल्प 2024 के लोगों और ‘छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक’ पंचांग का किया विमोचन