विस सत्र : मूणत ने दागे हमर क्लीनिक निर्माण पर सवाल, ये आया जवाब
By : hashtagu, Last Updated : December 19, 2024 | 2:33 pm
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर को पिछली सरकार ने हमर क्लीनिक नाम दे दिया। हमर क्लीनिक में पांच प्रकार के मानव संसाधन होते हैं। यह कार्यक्रम पूरी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संचालित होते हैं। कई अस्पतालों का निर्माण अधूरा है। इसके लिए राशि लेने भारत सरकार को पत्र लिखा गया है।
- राजेश मूणत ने कहा कि, भवन की जगह सिर्फ एलिवेशन बना दिए। पूर्व सरकार ने सिर्फ नाम चमकाने के लिए काम किया। पूरे प्रदेश के हमर क्लीनिक में कोई सेटअप नहीं, दवाओं की भी उपलब्धता नहीं। जिस पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अधूरे कामों की जांच कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि, अनियमितता की भी जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : विस शीतकालीन सत्र : चंद्राकर ने गृहमंत्री को घेरा, बोले भ्रष्टाचार छुपा रहे, विपक्ष का भी बरपा हंगामा
यह भी पढ़ें : रायपुर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण: 9 SC वार्ड में से 4 महिलाओं के लिए आरक्षित
यह भी पढ़ें :रायपुर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण: 9 SC वार्ड में से 4 महिलाओं के लिए आरक्षित