विस सत्र : महतारी वंदन योजना की इनके खाते में नहीं आई राशि, ये आया मंत्री का जवाब

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं। इस माह 3 दिसंबर को सरकार ने राशि जारी की

  • Written By:
  • Updated On - December 19, 2024 / 07:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Scheme of Chhattisgarh Government)के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं। इस माह 3 दिसंबर को सरकार ने राशि जारी की मगर प्रदेश भर की 38 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में रकम नहीं (There is no money in the accounts of more than 38 thousand women)पहुंची। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने इसको लेकर प्रश्नकाल में सवाल पूछा। इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने इसकी वजह बताते हुए योजना के लाभान्वितों के आंकड़ों के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पूछा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा कि (क) “महतारी वंदन योजना” अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों तथा पात्र महिलाओं की संख्या कितनी-कितनी थी? नवंबर, 2024 की स्थिति में कितने पात्र हितग्राही हैं? पात्र हितग्राहियों में से कितने पेंशनधारी हैं एवं कितने गैर पेंशनधारी हितग्राही हैं ? जिलेवार जानकारी बतावें? (ख) महतारी वंदन की राशि तथा पेंशन की राशि कितनी-कितनी रहती है? केन्द्रांश तथा राज्यांश की राशि कितनी-कितनी रहती है? पृथक-पृथक विवरण जिलेवार बतावें? (ग) नवंबर, 2024 की स्थिति में कितने पात्र हितग्राहियों को योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है? उसमें से पेंशनधारी कितने हैं? योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाने के कारण क्या हैं ? विभाग द्वारा इन कारणों के निराकरण के लिए क्या-क्या प्रयास किए गए? क्या कारण निराकरण होने पर विगत माहों की राशि का भी भुगतान किया जाता है? (घ) योजना के लाभ से वंचित रहने के लिए कौन-कौन उत्तरदायी हैं? उनके विरूद्ध क्या-क्या कार्यवाहियां की गई हैं?

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि (क) महतारी वंदन योजना अंतर्गत ऑनलाईन पोर्टल पर समय-सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या 70,27,154 थी, जिसमें से माह मार्च 2024 की स्थिति में पात्र महिलाओं की संख्या 70,09,366 थी। दिनांक 30 नवम्बर 2024 की स्थिति में कुल 69,74,830 आवेदक पात्र हितग्राही है। पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशनधारी हितग्राहियों की संख्या 9,06,674 एवं गैर पेंशनधारी हितग्राही 60,68,156 है। जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है। (ख) महतारी वंदन योजना अंतर्गत सहायता राशि रू. 1000/- मासिक निर्धारित है तथा महिलाएं, जिन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पेंशन योजनाओं में प्रतिमाह रू. 1000/- से कम राशि की पेंशन प्राप्त हो रही है, ऐसी पात्र महिलाओं को अतिरिक्त उतनी राशि की सहायता स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है, जिससे उन्हें कुल रू. 1000/- की मासिक राशि प्राप्त हो सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन की राशि क्रमश: रू. 500/- एवं रू. 650/- है। महतारी वंदन योजना 1000: राज्य शासन की राशि से संचालित योजना है। यह मापदंड सभी जिलों के लिए एक समान है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि (ग) माह 30 नवंबर की स्थिति में सभी पात्र 69,74,830 हितग्राहियों को 03 दिसंबर 2024 को भुगतान किया गया है, जिनमें से कुल 38054 हितग्राहियों का भुगतान सफल नहीं हुआ है, इनमें से 5553 हितग्राही पेंशनधारी है। राशि भुगतान न होने का प्रमुख कारण संबंधित हितग्राही के बैंक खाता निष्क्रिय हो जाने, आधार से लिंक न होने, आधार निष्क्रिय होने, खाता बंद हो जाने आदि संबंधी तकनीकी कारण है। विभाग द्वारा संबंधित हितग्राही को विभागीय अमलों के माध्यम से आधार से लिंक कराए जाने, बैंक खाता सक्रिय कराए जाने व अन्य तकनीकी कठिनाईयों के निराकरण हेतु परामर्श दिया जाता है, एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जाता है। जी, हां निराकरण होने के पश्चात् विगत माहों की राशि का पुन: भुगतान किया जाता है। (घ) योजना से सभी पात्र आवेदन करने वाले हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं, अत: कार्यवाही किये जाने का प्रश्न उत्पन्न नहीं होता। ‘आधार’ अपडेट होना जरुरी।

इस मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड को हर 10 वर्ष में अपडेट कराना जरुरी होता है, मगर जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने कार्ड अपडेट नहीं कराये हैं, इसके चलते भी कई के खातों में महतारी वंदन योजना की किश्त नहीं पहुंची है। इसके अलावा खातों के निष्क्रिय होने या फिर आधार के खातों से लिंक नहीं होने की वजह से भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में हितग्राहियों को जानकारी भेजकर सुधार कार्य करवाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें:    पत्रकार वार्ता : अपराध का पर्याय है कांग्रेस – गुरु खुशवंत