जगदलपुर/रायपुर। आज पहले चरण का मतदान छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट (Bastar seat of Chhattisgarh) पर हो रही है। मतदान (vote) शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरु हुआ। पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बस्तर से लेकर सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर सभी जिलों में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं। जिनमें 196 संवेदनशील मतदान केंद्र है। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात हैं। जहां पिछले एक हफ्ते से 60 हज़ार जवान तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सजग है। इन 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर लोकसभा के लोगों से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है।
बस्तर – 17. 50 प्रतिशत
बीजापुर –7. 08 प्रतिशत
चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत
दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत
जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत
कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत
कोंटा – 6. 70 प्रतिशत
यह भी पढ़ें : न्यायिक आवासीय कॉलोनी राज्य के लिए बने मिसाल : चीफ जस्टिस सिन्हा