सूरजपुर में मोबाइल की रोशनी में वोटिंग! इधर मतदान कर्मियों का हंगाम, 1 बजे तक 46.14% वोटिंग

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है।

  • Written By:
  • Updated On - May 7, 2024 / 02:29 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण (Third phase in Chhattisgarh) के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 46.14% मतदान (46.14% voting) हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 55.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 39.93% मतदान हुआ है।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

रायपुर में रिजर्व मतदान कर्मियों का हंगामा

BTI ग्राउंड में मौजूद मतदान कर्मियों का कहना है कि, सुबह से ना भोजन की व्यवस्था है ना ही पानी मिला है। गर्मी से हम लोग परेशान हो रहे हैं। सभी टॉयलेट बंद हैं और जो खुले हैं उनमें पानी नहीं है। रिजर्व कर्मियों ने बताया कि ARO से हम बात कर रहे हैं तो वे सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं।

सूरजपुर में लाइट कटने से मतदान केंद्रों पर अंधेरा

सरगुजा लोकसभा के सूरजपुर में लाइट कटने से कई मतदान केंद्रों में अंधेरा हो गया। इसके बाद मतदान कर्मचारी मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में वोटिंग करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BJP  नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ ने अपनी मां के साथ किया मतदान! कमल का ‘बटन दबाएं’ और मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं