रायपुर। कहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने शालीन स्वभाव और अपनी मानवता के लिए जाने जाते हैं। इसके उदाहरण के तौर पर आज ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस (An Ambulance Stuck in traffic) को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। सीएम ने अपना कार्यक्रम रोककर एंबलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे।
दरअसल तात्यापारा के नए मार्केट में लोक निर्माण विभाग का भूमिपूजन कार्यक्रम था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे थे। जब उन्होंने मंच से देखा कि वाहनों के जाम के बीच एंबुलेंस फंस गई है और उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने प्रोटोकाल के खिलाफ जाकर तुरंत ही कार्यक्रम को रोकने का इशारा किया और खुद अपनी कुर्सी छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील करने लगे। जब भूपेश बघेल खड़े हुए तो गाड़ियों ने तुरंत एंबुलेंस को रास्ता दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस अपनी कुर्सी पर बैठे और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने प्रोटोकाल के खिलाफ जाकर तुरंत ही कार्यक्रम को रोकने का इशारा किया और खुद अपनी कुर्सी छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील करने लगे।
यह भी पढ़ें : प्रियंका के बाद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में दस्तक