‘OP चौधरी’ जब ‘युवाओं’ से मिलकर हुए भावुक!…VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : December 9, 2023 | 2:56 pm

रायपुर। एक समय था जब आईएएस ओपी चौधरी (IAS OP Choudhary) ने अपने कलेक्टरी के समय वे जहां भी रहे युवाआें के लिए काफी काम किया था। यही वजह भी है कि उनकी लोकप्रियता का ग्राफ युवाओं में काफी तेजी से बढ़ा। आज वे विधायक (Legislator) हैं और ऐसे में वे अब यह मानते हैं कि युवाओं के लिए अगर वे कुछ कर पाएं तो खुद को धन्य मानेंगे।
हाल ही में वे विधायकी जीतने के बाद नालंदा परिसर सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे। क्योंकि उन्हीं की पहल पर उसकी नींव रखी गई। और यह प्रोजेक्ट प्रदेश के युवाओं के लिए सबसे बड़ी सौगात थी। जब वे वहां पहुंचे तो भावुक हो गए। आज भी वे युवाओं से मिल रहे हैं। एक ऐसा ही विडियो उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, यही मेरी जीवन की असली पूंजी है।इन युवाओं के लिये जीवन में जो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, उसी से जीवन को धन्य मानूंगा।
यही मेरी जीवन की असली पूंजी है।इन युवाओं के लिये जीवन में जो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, उसी से जीवन को धन्य मानूंगा। pic.twitter.com/HUy820mIwt
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 7, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद के घर ‘200 करोड़’ मिलने पर ‘केदार’ बोले-भ्रष्टाचार का पैसा ‘गांधी परिवार’ तक जाता है!