भूपेश को क्यों महाराष्ट्र चुनाव में कूदने पहले ईवीएम की बैटरी में नजर आया खोट
By : hashtagu, Last Updated : October 16, 2024 | 6:46 pm
साथ ही पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की जीत का दावा किया। बता दें कि विगत मंगलवार (15 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित की थी। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।
नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। राज्य में बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं होता है। वहीं क्राइम का बोलबाला है। यहां बीच सड़क पर नेता को मार दिया जाता है।