CG-PSC के बहाने कांग्रेस ने क्यों ‘BJP सरकार’ पर कसे तंज! पूछा, क्यों नहीं ‘निकाल’ पाए एक भी…
By : hashtagu, Last Updated : July 20, 2024 | 7:37 pm
रायपुर/20 जुलाई 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Senior spokesperson of State Congress Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा की सरकार अभी तक सीजीपीएससी (CGPSC) में एक भी वैकेंसी नहीं निकल पाई है। भाजपा की सरकार की रुचि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर देने में नहीं है। यही वजह है कि अभी तक किसी प्रकार की नई वैकेंसी नहीं निकाली गई है।
- सीजीपीएससी के माध्यम से जो भी भर्ती चल रही है वह सब कांग्रेस सरकार के दौरान निकाली गई वैकेंसी की है। कांग्रेस सरकार के दौरान हर साल सीजीपीएससी में 10 से 12 वैकेंसी निकलती थी 2022 में दो दर्जन से अधिक वैकेंसी निकाला गया था।
2022 में सिविल जज, राज्य सेवा परीक्षा, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर, प्यून भर्ती, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन, फायर ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर, मेडिकल स्पेशलिस्ट, डेंटल सर्जन, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन, असिस्टेंट रजिस्टार माइनिंग ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर केमिस्ट्री, सहित कई पदों में भर्तियां निकाली गई थी। जनवरी 2024 के बाद व्यापम की ओर से किसी भी प्रकार से कोई भर्ती नहीं निकाली गई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में वित्तीय व्यवस्था खस्ता हाल में है। 7 महीने में ही यह सरकार लगभग 30000 करोड़ से अधिक का कर्ज ले चुकी है। नौकरी देना दूर की बात है जिनके हाथ में नौकरियां थी उनसे भी नौकरियां छीनी जा रही है।
- एकलव्य आवासीय विद्यालय में सेवा दे रहे 700 से अधिक युवाओं को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। क्रेडा में तकनीकी सहयोगियों को हटाया जा रहा है। बीएड, डीएड वालों के बीच के विवाद को खत्म नहीं किया जा रहा है। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के वादा की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है। अतिथि व्याख्याता की नौकरी भी खतरे में पड़ी हुई है, यह सरकार सिर्फ हवाहवाई विज्ञापन बाजी कर युवाओं को धोखा दे रही है, भाजपा सरकार का मुख्य काम युवाओं से रोजगार छीनना है।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM भूपेश ने भेजी ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू’ को चिट्ठी! बैगा जनजाति की ‘मौत’ पर लिखे बड़ी बात…
यह भी पढ़ें : खाद-बीज-PM सम्मान निधि की प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव ने ली! दी चेतावनी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
यह भी पढ़ें : भाजपा ने छेड़ा ‘कांग्रेस ‘की अंतर्कलह का पोस्टर वार! ‘दीपक बैज-भूपेश’ निशाने पर…
यह भी पढ़ें : सभी प्रदेशों में मतदाता सूची से हिन्दू मतदाताओं के हटाए गए नाम : गिरिराज सिंह